सानिया-शोएब में तलाक हो सकता है: अब 12 साल बाद शोएब-सानिया के तलाक की आशंका जाहिर की जा रही है

हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी।

 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था

Sania-Shoaib दोनों का एक बेटा इजहान है। उसका जन्म 2018 में हुआ था।

 पाकिस्तान का मीडिया कह रहा है कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें। रिपोर्ट्स में बस इतना कहा जा रहा है अपने रिश्ते को लेकर अभी तक सानिया या शोएब ने खुलकर कुछ नहीं लिखा है। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से ही लोग अटकलें लगा रहे हैं।

30 अक्टूबर को सानिया और शोएब साथ नजर आए थे। मौका था बेटे इजहान के जन्मदिन का

instagram post by Sania_ टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, खुदा को खोजने के लिए।

Sशोएब ने बेटे इजहान के जन्मदिन पर पोस्ट लिखा, "जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गए। हम भले साथ ना रह पाएं, हर रोज मिल ना पाएं, लेकिन बाबा तुम्हारे और तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहते हैं। बाबा और मम्मी तुम्हें प्यार करते हैं।"

सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि- यह प्यार भरे मूमेंट्स हमें इन मुश्किल भरे दिनों से निकालते हैं.