हत्या, रहस्य, भरपूर कॉमेडी, पागलपन और मसाला- सभी आपके होम स्क्रीन पर आ रहे है। 'गोविंदा नाम मेरा'मूवी की रिलीज़ डेट आ गयी है। 

विक्की कौशल ,भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज़ डेट का एलान हो गया है ये मूवी 16दिसंबर को OTT पर दस्तक देगी।

ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम करेगी। और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है की -ये गोविन्द की कहानी नहीं आम कहानी है।

 विक्की कौशल -गोविंदा नाम मेरा ,नाचना काम मेरा ,आ रहा हूँ जल्द,अपनी कहानी लेकर।

भूमि पेडनेकर -गौरी आ रही है ,त्यार हो की नहीं।  गोविंदा की हॉट वाइफ का रोले कर रही है।

BHUMI PEDNEKAR

कियारा आडवाणी -आओ और कहो हाई हुकु विथ सुकु। गोविंदा की नॉटी गर्लफ्रेंड

KIARA AADVANI